अल पहाड़ी युवाओं को भर्ती में इन चीजों में मिलेगी छूट
उत्तराखंड जैसे पहाड़ी इलाके में सेना की भर्ती में युवाओं को छूट मिल सकती है यहां आपको बता दें कि सेना ने पहाड़ी युवाओं को लंबाई में छूट देने का फैसला लिया है सेना के कार्यालय से भी यह आदेश प्राप्त हो चुका है।
देहरादून में गढ़ी कैंट के शहीद जसवंत मैदान में चल रही सेना भर्ती में युवाओं को इसके प्रति जागरुक किया जा रहा है। युवाओं को लंबाई में छूट अप्रैल के पहले सप्ताह में मिलेगी जिसमें कई पदों में सेना भर्ती होगी।
इससे आने वाले समय में पर्वतीय इलाकों में उत्तराखंड के युवाओं को भर्ती होना आसान हो जाएगा।
हेलन की सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कई महीनों पहले युवाओं को हाइट में छूट देने की बात कह दी थी लेकिन अब इसका लिखित आदेश भी आ चुका है जिससे यह पक्का हो गया है कि अब पहाड़ी युवाओं को सेना में हाइट में छूट मिलेगी। पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा देहरादून को भी इसमें शामिल किया गया है यह देहरादून के युवाओं के लिए अच्छी बात हो सकती है।
3 सेंटीमीटर की होगी छूट भर्ती में युवाओं को 3 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी जहां इससे पहले 166 सेंटीमीटर हाइट होती थी अब वही पहाड़ी युवाओं के लिए यह हाइट 163 सेंटीमीटर रखी गई है यानी कि 163 सेंटीमीटर वाले युवा भी भर्ती में प्रतिभाग कर सकते हैं।
हालांकि हरिद्वार को इसमें शामिल नहीं किया गया है और हरिद्वार में युवाओं को 170 सेंटीमीटर हाइट होनी चाहिए।
पहाड़ के 6 जिलों को मिलेगी इसमें छूट : यहां आपको बता दें कि पहाड़ के 6 जिलों उत्तरकाशी चमोली टिहरी रुद्रप्रयाग पौडी और देहरादून इन 6 जिलों को हाइट में 163 सेंटीमीटर का नियम लागू किया गया है।
वजन में भी मिली है छूट : लंबाई के साथ-साथ इंडियन आर्मी ने युवाओं को वजन में भी छूट देने का नियम लागू किया है पहाड़ के इन सभी 6 जिलों में भर्ती होने वाले युवाओं का वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए।
सेना से जुड़े बाकी नियम भी आप यहां पढ़ सकते हैं
आर्मी भर्ती से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियाँ
![]() |
| army bharti |
देहरादून में गढ़ी कैंट के शहीद जसवंत मैदान में चल रही सेना भर्ती में युवाओं को इसके प्रति जागरुक किया जा रहा है। युवाओं को लंबाई में छूट अप्रैल के पहले सप्ताह में मिलेगी जिसमें कई पदों में सेना भर्ती होगी।
इससे आने वाले समय में पर्वतीय इलाकों में उत्तराखंड के युवाओं को भर्ती होना आसान हो जाएगा।
हेलन की सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कई महीनों पहले युवाओं को हाइट में छूट देने की बात कह दी थी लेकिन अब इसका लिखित आदेश भी आ चुका है जिससे यह पक्का हो गया है कि अब पहाड़ी युवाओं को सेना में हाइट में छूट मिलेगी। पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा देहरादून को भी इसमें शामिल किया गया है यह देहरादून के युवाओं के लिए अच्छी बात हो सकती है।
3 सेंटीमीटर की होगी छूट भर्ती में युवाओं को 3 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी जहां इससे पहले 166 सेंटीमीटर हाइट होती थी अब वही पहाड़ी युवाओं के लिए यह हाइट 163 सेंटीमीटर रखी गई है यानी कि 163 सेंटीमीटर वाले युवा भी भर्ती में प्रतिभाग कर सकते हैं।
हालांकि हरिद्वार को इसमें शामिल नहीं किया गया है और हरिद्वार में युवाओं को 170 सेंटीमीटर हाइट होनी चाहिए।
पहाड़ के 6 जिलों को मिलेगी इसमें छूट : यहां आपको बता दें कि पहाड़ के 6 जिलों उत्तरकाशी चमोली टिहरी रुद्रप्रयाग पौडी और देहरादून इन 6 जिलों को हाइट में 163 सेंटीमीटर का नियम लागू किया गया है।
वजन में भी मिली है छूट : लंबाई के साथ-साथ इंडियन आर्मी ने युवाओं को वजन में भी छूट देने का नियम लागू किया है पहाड़ के इन सभी 6 जिलों में भर्ती होने वाले युवाओं का वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए।
सेना से जुड़े बाकी नियम भी आप यहां पढ़ सकते हैं
आर्मी भर्ती से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियाँ
